Subscribe Us

पैसे के लेनदेन में बंधक बनाकर पीट कर मार डाला इन्दौरा के गाँव भप्पू का युवक

 गगन ललगोत्रा (कांगड़ा)



पैसे के लेनदेन में बंधक बनाकर पीट कर मार डाला युबक



भप्पू चोंक से गाड़ी में बैठाकर ले गए और नसवाल गाँव मे एक दुकान में बंधक बनाकर बुरी तरह पीटा और कर दी हत्या



 पुलिस थाना इंदौरा के अंतर्गत पड़ते गाँव नसवाल मे एक 24 वर्षीय युवक का मर्डर हो जाने  का मामला प्रकाश में आया है। मृतक युबक इंदौरा के ही भप्पू गाँव का रहने बाला था। जानकारी के मुताबिक युबक कल  शाम अपने मोटरसाइकिल को लेकर घर से कही बाहर गया था ओर देर रात तक जब बापिस नही आया तो परिजनों ने उसकी रात भर तलाश भी की पर कही नही मिला और सुबह 4 बजे परिजनों को सूचना मिली कि उसका शव इंदौरा टू मोहटली रोड पर स्थित गाँव नसवाल में रोड के पास  पड़ा हुआ है।

परिजनों ने मौके पर पहुँचकर उसे खून से लथपथ हालत में  सिविल अस्पताल इंदौरा ले गए, जहां डॉक्टरों ने युबक को  मृत घोषित कर दिया ओर परिजन शव को घर ले गए। उधर घटना की सूचना मिलते ही इंदौरा थानां के प्रभारी सुरिन्दर सिंह धीमान ओर डमटाल थानां के प्रभारी हरीश गुलेरिया अपनी  पुलिस टीम सहित मौके पर पहुँचे व साक्ष्य जुटाए ओर परिजनों के बयान कलमबद्ध किए  हैं। मृतक की पहचान हरीश उर्फ कालू (24) पुत्र सुरेंद्र सिंह, निवासी गाँव भपू, तहसील इंदौरा जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। 



पुलिस द्वारा इस बारे आला अधिकारियों व फोरेंसिक टीम को सूचित किया गया ओर मौके पर फॉरेंसिक टीम पहुची ओर शव की ओर घटना बाली जगह से पूरी तरह साक्ष्य जुटाए गए । मोके पर एएसपी कांगड़ा दिनेश कुमार और एएसपी नूरपुर अशोक रत्न भी मौके पर पहुँचे । बताया जा रहा है कि जिस मोटरसाइकिल पर हरीश घर से बाहर गया था बह भप्पू  गाँव के अड्डे पर खड़ा पाया गया है। जबकि उसकी हत्या भप्पू गाँव से तीन किलोमीटर दूर नसवाल में हुई  है। परिजनो ने पुलिस को बताया कि उनके बेटे की हत्या की गई है

और जब तक हथियारों को पकड़ा नही जाता है वो शव का अंतिम संस्कार नही करेंगे। उधर एएसपी  कांगड़ा दिनेश कुमार ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने दो लोगो को हिरासत में लिया है और उन दोनों ने बताया कि हमारा हरीश के साथ पैसों का लेंन देंन का मामला था और हम इसको भप्पू चोंक से एक गाड़ी में बैठाकर नसवाल गाँव मे एक दुकान पर ले गए और हमने इसको दुकान के अंदर बंधक बना लिया और हमने शराब पीकर इसके साथ लगातार मारपीट की ओर यह मर गया।पुलिस ने बताया कि हिरासत में लिए गए दो लोगो के इलावा जो ओर भी उनके साथ इस मामले में पाए गए है पुलिस जल्द ही उनको गिरफ्तार कर लेगी । पकड़े गए दोनो आरोपियों के पुलिस सख्ती से पूछताश करने में जुटी हुई है 
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 302,342,34 आईपीसी के थाना इंदौरा में मामला दर्ज कर लिया है

Post a Comment

0 Comments