Subscribe Us

बसन्तपुर पंचायत में आज हुए चुनाव में कुलदीप सिंह ओर सिद्धान्त मन्हास की चुनावी टक्कर में कुलदीप फिर 7 वोटों से चुने गए प्रधान

 गगन ललगोत्रा( इंदौरा)




बसन्तपुर पंचायत में आज हुए चुनाव में कुलदीप सिंह ओर सिद्धान्त मन्हास की चुनावी टक्कर में कुलदीप फिर 7 वोटों से चुने गए प्रधान 

भारत पूरे विश्व में लोकतांत्रिक देश माना जाता है भारत के चुनाव आयोग को भी निष्पक्ष चुनाव करवाने ख्याति प्राप्त है ऐसा ही कुछ नजारा विधानसभा क्षेत्र इन्दौरा के अंतर्गत आती पंचायत बसन्तपुर देखने को मिला जहां चुनाव आयोग ने अपनी निष्पक्षता बरकरार रखते हुए फिर से पंचायत चुनाव करवाए और शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव करवा कर भारत के लोकतंत्र सम्मान गरिमा बनाई रखी  और निष्पक्ष चुनाव करवाकर जनता को उनका सेवक सौंपा




चुनाव आयोग ने क्यों करवाए फिर से चुनाव क्या था मामला


‌विधानसभा इंदौरा के अंतर्गत आती पंचायत बसंतपुर में चुनाव आयोग द्वारा करवाये गए है जहां प्रधान पद के लिए चार उम्मीदवार खड़े थे अतः 1400 कुल मतदान हुआ था जिसमे उर्मिला देवी को 95 कृष्णा देवी को 86 सिद्धान्त मन्हास 605 व कुलदीप सिंह को 606 वोट मिले  एक मत अधिक होने पर कुलदीप सिंह को विजयी घोषित करके जीत का सर्टिफिकेट दे दिया किन्तु सिद्धान्त मन्हास द्वारा फिर आपत्ति जाहिर करने पर रिजेक्ट वोट की दोबारा जांच पर एक वोट सही पाया गया व सिद्धान्त व कुलदीप दोनों के 606 के वोट हो गए व पर्ची द्वारा नतीजा निकलने पर कुलदीप विजयी हो गया


  किन्तु सिद्धान्त के नही मानने पर एसडीएम इन्दौरा सोमिल गौतम व आईपीएस थाना प्रभारी इन्दौरा अभिषेक एस को हस्तक्षेपअतः दोबारा पर्ची निकाली गई व सिद्धान्त को भी जीत का सर्टिफिकेट दे दिया गया व सिद्धान्त अपने समर्थकों सहित विजेता बनकर अपने घर चले गए और इतने में सारे प्रशाशन की मौजूदगी में कुलदीप के समर्थक खड़े रहे और प्रशाशन की कार्यप्रणाली को देखते हुए मोजूदा बिधायक ओर स्थानीय प्रशासन ओर एआरओ के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगे और तमाम लोग सुबह तक सही निर्णय लेने के लिए अड़े रहे और स्थानीय प्रशासन पूरी रात मतदान केंद्र में बैठे रहे और बाहर नारेबाजी होती रही ओर सुबह फिर एसडीएम इंदौरा सोमिल गौतम की मौजूदगी में  एआरओ ने कुलदीप सिंह को एक बोट से बिजेता घोषित कर दिया और कुलदीप सिंह ने भी आज अपने समर्थकों सहित प्रधान बनने की खुशी मनाई।ओर दोनो ही उम्मीदबार अपने अपने के विजेता लेकर अपनी जीत की खुशी मना रहे है। बही प्रशासन दो उम्मीदबारो को विजेता घोषित करना भी चर्चा का विषय बना हुआ था और दोनों विजेता उम्मीदवार अपनी जीत जीत का ढोल पीटकर जश्न मना रहे थे जिस पर चुनाव आयोग चुनाव आयोग ने फिर से चुनाव करवा कर कर चुनाव करवा कर कर अपनी निष्पक्षता का प्रमाण दिया है



विवाद को चलते चुनाव अयोग के पास गया मामला


बसंतपुर पंचायत का चुनाव विवाद के चलते चुनाव आयोग के पास गया था जिस पर कार्रवाई करते हुए चुनाव आयोग ने इस पंचायत में आज फिर से चुनाव करवाया जिसमें धर्मशाला की स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स नूरपूर के डीएसपी आईपीएस अशोक रतन, इंदौरा आईपीएस अभिषेक सेकर डमटाल पुलिस  इंदौरा पुलिस बल डमटाल एसएचओ और इंदौरा एस एच ओं  सहित भारी पुलिस बल के बीच सात वार्डो में शांतिपूर्ण चुनाव करवाया गया  जिसमें चुनाव आयोग के उच्च अधिकारियों ने भी शिरकत की इसमें आ. रो बीडीयो इंदौरा मौजूद रहे ब पोलिंग पार्टीया भी फतेहपुर तहसील से नियुक्त की गई। पुलिस से पूरा पंचायत क्षेत्र छावनी की तरह तब्दील हो गया और पुख्ता इंतजाम और सुरक्षा बलों के बीच निष्पक्ष चुनाव करवाया गया। 




जिसमें चुनाव के नतीजे इस प्रकार रहे


इस चुनाव में बड़े रोचक नतीजे निकले जिसमें कुलदीप सिंह ने 721 वोट लिए व  सिद्धांत मन्हास 714बोट लिए जिसमें कुलदीप सिंह 7 वोटों से विजय घोषित किया गया।

 दूसरी तरफ प्रत्याशी खड़ी कृष्णा देवी को मात्र 1 वोट मिला वही एक और प्रत्याशी उर्मिला देवी को मात्र 5 वोट मिले



बसंतपुर चुनाव में मजेदार बात यह रही कि कृष्णा देवी जो उम्मीदवार मैदान में उतरी थी उनको सिर्फ एक वोट पड़ा है जिससे उसके घर वालों ने भी उसको वोट नहीं दिया

वही प्रत्याशी उर्मिला देवी को मात्र 5 वोट पड़े। इस मोके पर पुलिस अधिकारियों के साथ साथ एसडीएम इंदौरा ओर एसडीएम नूरपुर भी मौजूद रहे

Post a Comment

0 Comments