Subscribe Us

यह कैसा चुनाव , इंदौरा की बसंतपुर पंचायत में दो उम्मीदबारो को विजेता प्रमाण पत्र देकर बना दीए पंचायत के प्रधान

 गगन ललगोत्रा( इंदौरा)


प्रशाशन की कार्यप्रणाली को देख जनता स्थानीय बिधायक, स्थानीय प्रशाशन ओर चुनाव आयोग के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे


एक पंचायत के दो दो प्रधान ढोल बजा कर अपनी जीत का मना रहे जश्न


विधानसभा क्षेत्र इन्दौरा के अंतर्गत आती पंचायत बसन्तपुर में अतिदुर्लभ नजारा देखने को मिल रहा है जहां प्रत्येक पंचायत में एक प्रधान अपनी जीत दाखिल कर प्रधान बनने की खुशी मनाता है तो वही बसन्तपुर में दो- दो प्रधान अपनी जीत का ढोल बजा कर जश्न मना रहे है ज्ञात रहे बीते कल बसन्तपुर पंचायत में चुनाव करवाये गए है जहां प्रधान पद के लिए चार उम्मीदवार खड़े थे



अतः 1400 कुल मतदान हुआ था जिसमे उर्मिला देवी को 95 कृष्णा देवी को 86 सिद्धान्त मन्हास 605 व कुलदीप सिंह को 606 वोट मिले ओर उसके मन्हास रिकॉउंटिंग भी करवाई गई और फिर एक मत अधिक होने पर कुलदीप सिंह को विजयी घोषित करके जीत का सर्टिफिकेट दे दिया किन्तु सिद्धान्त मन्हास द्वारा फिर आपत्ति जाहिर करने पर रिजेक्ट वोट की दोबारा जांच पर एक वोट सही पाया गया व सिद्धान्त व कुलदीप दोनों के 606 के वोट हो गए व पर्ची द्वारा नतीजा निकलने पर कुलदीप विजयी हो गया

  किन्तु सिद्धान्त के नही मानने पर एसडीएम इन्दौरा सोमिल गौतम व आईपीएस थाना प्रभारी इन्दौरा अभिषेक एस को हस्तक्षेप करना पड़ा अतः दोबारा पर्ची निकाली गई व सिद्धान्त को भी जीत का सर्टिफिकेट दे दिया गया व सिद्धान्त अपने समर्थकों सहित विजेता बनकर अपने घर चले गए और इतने में सारे प्रशाशन की मौजूदगी में कुलदीप के समर्थक खड़े रहे और प्रशाशन की कार्यप्रणाली को देखते हुए मोजूदा बिधायक ओर स्थानीय प्रशासन ओर एआरओ के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगे और तमाम लोग सुबह तक सही निर्णय लेने के लिए अड़े रहे और स्थानीय प्रशासन पूरी रात मतदान केंद्र में बैठे रहे और बाहर नारेबाजी होती रही

ओर सुबह फिर एसडीएम इंदौरा सोमिल गौतम की मौजूदगी में  एआरओ ने कुलदीप सिंह को एक बोट से बिजेता घोषित कर दिया और कुलदीप सिंह ने भी आज अपने समर्थकों सहित प्रधान बनने की खुशी मनाई।ओर दोनो ही उम्मीदबार अपने अपने के विजेता लेकर अपनी जीत की खुशी मना रहे है। बही प्रशासन दो उम्मीदबारो को विजेता घोषित करना भी चर्चा का विषय बना हुआ है।

बही सिद्धान्त मन्हास ने बताया कि प्रशाशन ने पहले उनको विजेता घोषित कर ओर प्रमाण पत्र देकर भेज दिया और फिर दूसरे पक्ष के समर्थकों के दवाव में आकर सुबह कुलदीप को विजेता घोषित कर दिया जोकी सरा सर अन्याय है अगर फिर से परिणाम घोषित करना था तो प्रशाशन को मुझे भी सूचित किया जाना चाहिए था

जबकि मुझे मतदान गणना केंद्र में बुलाए बगैर ही फिर से परिणाम घोषित कर दिया। मैं अपने ग्रामीणों को साथ लेकर एसडीएम कार्यालय में जाकर निष्पक्ष परिणाम निकालने की अपील करने जा रहा हूं

बही विजेता घोषित किये गए प्रधान कुलदीप सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मैं दूसरे उम्मीदबार द्वारा रिकॉउंटिंग करबाने के बाद भी मैं पहले ही एक वोट से विजेता रहा हु ओर मुझे प्रशाशन ने जीत का प्रमाण पत्र देकर विजेता घोषित किया है। प्रशाशन ने निष्पक्ष होते हुए एसडीएम इंदौरा की मौजूदगी में मुझे प्रधान घोषित किया है मैं प्रशाशन ओर गाँव की जनता का आभार प्रकट करता हु 





इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए एसडीएम इन्दौरा सोमिल गौतम ने बताया कि एआरओ की रिपोर्ट आने के बाद अगर कोई शिकायत आती है तो उस पर निश्चय कार्यवाही कर मसले का हल किया जाएगा




Post a Comment

0 Comments