Subscribe Us

डमटाल में चुनाव के दौरान शराब का ठेका खुला रखकर ठेकेदार चुनाव आयोग के आदेशों कर रहा उलंघना

 गगन ललगोत्रा (इंदौरा)




चुनावो के चलते जिस पंचायत में चुनाव होना है उस पंचायत में आते क्षेत्र में पड़ती शराब की दुकानों को चुनाव से 48 घण्टे पहले प्रशाशन द्वारा बन्द रखने के आदेश जारी कीये गए है ताकि उस चुनाव क्षैत्र में शराब का प्रयोग न हो सके। इसके उलट यह सब आदेश खोखले साबित हो रहे है जिसका ताजा उदारहण आज डमटाल में देखने को मिला है यहाँ सुबह चुनाव होने जा रहे है और आज पूरा दिन शराब की दुकान सरेआम खुली हुई पाई गई। हैरानी की बात यह भी है कि इस शराब की दुकान से मात्र 200 मीटर की दूरी पर थानां इंदौरा भी है और मात्र तीन किलोमीटर की दूरी पर एक्साइज बिभाग का कार्यलय भी है। अब देखने बाली बात यह है कि क्या यह दुकान एक्साइज बिभाग की मिलीभगत से खुली हुई थी जा फिर ठेके के मालिक खुद ही अपनी जोहर रखते हुए चुनाव आयोग के आदेशों की उलंघना कर रहे थे।


फोटो--  डमटाल में सरेआम ठेका खुला रखकर चुनाव आयोग के आदेशो की उलंघना करते ठेके के मालिक

Post a Comment

0 Comments