Subscribe Us

शिव सेना बाल ठाकरे ही असली शिव सेना पार्टी :भूपिन्द्र मेहरा


गगन ललगोत्रा(काँगड़ा) 

शिव सेना बाल ठाकरे पार्टी के पंजाब के नव नियुक्त राज्स प्रवक्ता हिन्दु हृदय सम्राट भूपिन्द्र मेहरा ने एक नीजि न्यूज चैनल द्वारा शिव सेना पार्टी के नाम के मिलते जुलते संगठनों के कारनामों का खुलासा किया था जिसका उन्होने न्यूज चैनल का स्वागत किया है। भूपिन्द्र मेहरा ने कहा कि पंजाब प्रदेश में ऐसे कई संगठन मौजूद है जिन्होने शिव सेना पार्टी के नाम के मिलते जुलते नाम रखे हुए है । मेहरा ने कहा कि यह  संगठन न तो किसी पार्टी के रूप में चुनाव आयोग के पास पंजीकृत है ओर  न ही यह किसी संस्था के नाम से पंजीकृत है । राज्य प्रवक्ता भूपिन्द्र मेहरा ने कहा कि पंजाब प्रदेश में बड़े स्तर पर ऐसे संगठनों का गोरख धन्धा फल फूल रहा है । मेहरा ने कहा कि पंजाब में असली ओर नकली शिव सेना पार्टी को लेकर आज भी लोागों में कई तरह की भ्रान्तियां फैलाई जा रही है । उन्होने कहा कि पूरे भारत देश में शिव सेना बाल ठाकरे ही असली पार्टी है जो कि चुनाव आयोग के पास पंजीकृत है । बाकि सब लोग अपनी अपनी दुकानदारी चलाने के लिए धर्म की आढ़ में शिव सेना पार्टी के नाम के मिलते जुलते संगठन बना कर अपनी अपनी रोटियां सेंक रहे है । मेहरा ने कहा कि चुनावों के समय कुछ एक संगठन अपने उम्मीदवारों को चुनावी दंगल में आजाद उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़वाते है । इस बात से अन्दाजा लगाया जा सकता है कि पंजाब में असली शिव सेना पार्टी कौन है ओर नकली कौन है । मेहरा ने कहा कि  बड़ी हैरानी की बात यह है कि यह लोग मीडिया के बीच जाकर ऐसी ब्यानबाजी करते है जैसे पंजाब की बागडोर इनके  हाथों में हो ,ओर प्रशासन भी इनको सुरक्षा देकर आग में घी डालने का काम कर रहा है ओर यह लोग अनाप छनाप ब्यानबाजी कर सुरक्षा हासिल करने में कामयाब भी हो जाते है ।  मेहरा ने कहा कि शिव सेना बाल ठाकरे पार्टी पंजाब में श्री योग राज शर्मा की अध्यक्षता में लगातार आगे बढ़ रही है । शिव सेना पार्टी आने वाले पंचायती ओर नगर निकाय चुनावों में अपनी अहम भूमिका निभाऐगी । वहीं उन्होने फर्जी शिव सेना संगठनों का पर्दापाश करने वाले न्यूज चैनल का धन्यावाद किया ओर उन्होने पंजाब में कार्यरत मीडिया से भी माग की है कि ऐसे संगठनों को आप भी पर्दापाश करें । वहीं मेहरा ने कैप्टन अमरेन्द्र सिंह की सरकार से मांग की है कि ऐसे संगठनों पर तुरन्त रोक लगाई जाऐ ।

Post a Comment

0 Comments