Subscribe Us

राष्ट्रीय एकता अखंडता खुशहाली एवं सामाजिक समरसता के लिए विचार गोष्ठी का आयोजन किया


ब्यूरो रिपोर्ट(हरियाणा)


कुरुक्षेत्र युवा समाज सेवा संगठन गांव में मथाना जिला कुरुक्षेत्र की ओर से संस्था जिला प्रधान श्रीमती सीता देवी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय एकता अखंडता  खुशहाली एवं सामाजिक समरसता के लिए विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वैचारिक क्रांति के अग्रणी कवि लेखक ऋषि पाल ऋषि पाल भदाना जिला सोनीपत ने मथाना गांव के आसपास के गांव के नौजवानों व समाज सेवकों के साथ महापुरुषों व शहीदों की प्रतिमा पर दीप जलाकर व पुष्प अर्पित करके उनके राष्ट्र के प्रति सच्चे प्रेम को नमन किया गया इस अवसर पर समाज सेवकों को भी सम्मानित किया गया एवं राष्ट्र की खुशहाली वउन्नति के लिए मुख्य अतिथि द्वारा पौधारोपण भी किया गया          इस अवसर पर ऋषि पाल ऋषि पाल भदाना ने कहा ने राष्ट्र रूपी भवन को सदृढ़ करने के लिए समाज का संस्कारित  होना जरूरी है क्योंकि संस्कारी व्यक्ति ही अपने  को अनुशासित व्यवस्थित और सुसगठित बनाकर समाज व राष्ट्र निर्माण में योगदान दे सकता है उन्होंने अपनी देशभक्ति एवं सामाजिक कविताओं के माध्यम से उपस्थित जनों को भारतीय संस्कृति से रूबरू कराया एवं उसे बचाने की अपील की और कहां छल कपट की छाया में  अन्न धन कमाकर हम खिलाएंगे  तो बच्चों को महान बनने के सपने कैसे दिखाएंगे इस अवसर पर संस्था की प्रधान सीता देवी व उसके टीम के सदस्यों ने गांव में पधारने पर फूल मालाओं से स्वागत किया


इस अवसर पर श्री कुलदीप ने मंच का संचालन किया इस अवसर पर अमित गोस्वामी श्रीमती मीना देवी श्रीमती रजनी देवी श्रीमती संगीता श्रीमती तारा देवी श्री सोहनलाल कुरुक्षेत्र कविता कश्यप हो मुंडा खेड़ा को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया इस अवसर पर रवि विकी मनीष अजय मानसिक मोहनी पूजा संदीप ममतेश श्रीमती सुमन देवी गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे

Post a Comment

0 Comments