Subscribe Us

मंड क्षेत्र में माइनिंग माफिया पर इंदौरा पुलिस की एक बड़ी कार्यबाही

 


गगन ललगोत्रा( इंदौरा)

क्रेशर मटीरियल से भरे 15 बाहनों के चालान काटकर मोके पर बसूल किया 2 लाख 74 हजार रुपए जुर्माना


इंदौरा क्षेत्र में आए दिन चल रहे  रेत बजरी से भरे ओवर लोड बाहनों से क्षेत्र की जनता बहुत ही परेशान है। ओर ओवरलोड बाहन क्षेत्र की सड़कों को क्षतिग्रस्त करने के साथ साथ हिमाचल के राजस्व को रोजाना लाखो रुपए का घाटा डालने में भी कोई कसर नही छोड़ रहे है और खराब रोड़ ओर उसपर चल रही सेकड़ो क्रेशर की ओवरलोड गाड़ियों की समस्या को लेकर दो दिन पहले ही मंण्ड क्षेत्र के गाँव बसंतपुर में स्थानीय मातृ शक्ति और स्थानीय लोगो ने  गांव बरोटा से एक कार्यक्रम में भाग लेकर लौटते बख्त इंदौरा की बिधायक का काफिला रोककर बिधायक को मिलवां टू बरोटा रोड की खस्ता हालत और उसके ऊपर गुजर रहे क्रेशर के ओवरलोड बाहनों की समस्या को बिधायक को बताया था और जिस पर प्रशाशन सतर्क हुआ और थानां प्रभारी इंदौरा आईपीएस अभिषेक एस की अगुबाही में पुलिस की टीम ने मंड क्षेत्र में अलग अलग जगहों पर नाकेबंदी के दौरान क्षेत्र में चल रहे क्रेशर मटीरियल से भरे बाहनों के दस्ताबेजो का निरक्षण किया इस दौरान 15 बाहन जोकी खनन मटीरियल भरकर पंजाब में जा रहे थे उनके दस्ताबेज चेक करने पर बिभिन प्रकार की कमियां पाई गई जिसके चलते 15 बाहनों से मोके पर 2 लाख 74 हजार रुपए जुर्माने के तौर पर बसूल कीये गए। ज्ञात रहे कि क्षेत्र की प्रमुख मिलवां टू बरोटा ठाकुरद्वारा रोड़ पर कई महीनों से क्रेशर मटीरियल से भरे ओवरलोड बाहनों के गुजरने की खबरे सरकार तक पहुँच रही थी जिसके चलते आज से टांडा मोड़ ठाकुरद्वारा में पुलिस बल,खनन बिभाग ओर परिबहन बिभाग की एक टीम का संयुक्त नाका स्थापित किया गया है । यहां से गुजरने बाले क्रेशर मटीरियल से भरे ओवरलोड बाहनो पर परिबहन बिभाग ओर बिना एम जा एक्स फार्म से खनन मटीरियल ले जाने बाले बाहनों पर कार्यबाही करने के लिए खनन बिभाग हिमाचल अधिकारियों को बैठाया गया है जोकी दिन रात ऐसे बाहनों पर नजर रखेंगे और उनपर बनती कार्यबाही करेगे। जानकारी में मुताबिक फिलहाल हल्के बाहनों पर रेत बजरी ले जाने बाले बाहन जोकी नियमों के अनुसार पूरे दस्ताबेजो से बाहर जाएंगे उनको इस रास्ते पर पूर्णता चलने की अनुमति होगी

Post a Comment

0 Comments