Subscribe Us

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय डरोह में 24 कोविड-19 संक्रमण के मामले आए सामने

 गगन ललगोत्रा(कांगड़ा)


पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय डरोह में 24 कोविड-19 संक्रमण के मामले सामने आए हैं

। इनमें 2 प्रशिक्षक तथा शेष प्रशिक्षु बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री के मनाली प्रवास के दृष्टिगत इन लोगों की ड्यूटी लगाई गई थी, जिसके चलते इन सभी के रैपिड टैस्ट करवाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की 9 टीमों ने एक ही दिन में 596 सैंपल लिए जिनमें से 24 पॉजिटिव पाए गए हैं। एक साथ बड़ी संख्या में मामले सामने आने के बाद अब इन सभी लोगों के संपर्क में आने वाले लोगों की लाइन लिस्टिंग की जा रही है ताकि प्राइमरी कांटैक्ट्स का पता लगाया जा सके। इसके पश्चात प्राइमरी कांटैक्ट के मंगलवार को सैंपल लिए जाएंगे। उधर, मामले सामने आने के बाद पीटीसी डरोह परिसर में कुछेक स्थानों पर सैनिटाइजेशन का कार्य भी किया जा रहा है, वहीं इन जवानों को आइसोलेशन में रखा गया है। सरकारी दिशा-निर्देशों के अनुसार प्रधानमंत्री दौरे में ड्यूटी देने जा रहे कर्मचारियों के कोविड-19 टैस्ट होने थे। इसके लिए पीटीसी प्रशासन द्वारा पीटीसी में ही रैपिड टैस्ट सुविधा उपलब्ध करवाई थी

Post a Comment

0 Comments