Subscribe Us

इंदौरा क्षेत्र में वन माफिया के हौसले बुलंद, भरलाड गाँव में वन माफिया ने फिर चलाया खैर के पेड़ों पर आरा

 गगन ललगोत्रा(इंदौरा)


इंदौरा क्षेत्र में आए दिन बन माफिया खैर के पेड़ों पर आरा चलाकर पर्यावरण को नुकसान पहुँचाकर दिनों दिन वन विभाग को रोजाना लाखों रुपए का चूना लगा रहा है।और पिछले दो वर्षों में वन माफिया में करोड़ो रूपये कीमत की खैर की लकड़ी पर मशीनी आरा चलाया है और वन विभाग आज तक वन माफिया पर कोई बड़ी कार्यबाही नही कर सका है और कार्यबाही मात्र वन विभाग की फाइलो में ही दबकर रह गई है। और वन माफिया की ढीली कार्यप्रणाली को देखते हुए इंदौरा इंदौरा क्षेत्र में खैर का कटान शुरू होने से तीन महीने पहले ही वन माफिया में बड़े बड़े खैर के पेड़ों को अबैध रुप में चोरी छिपे काटना शुरू कर दिया है । ऐसा ही एक वाक्या इंदौरा बिधानसभा क्षेत्र के अधीन पड़ते गाँव भरलाड़ में देखने को मिला है यहाँ खैर चोरों ने सड़क के बिल्कुल किनारे से  खैर के पेड़ों पर आरा चला उक्त पेड़ों को काट कर ले गए है। नजदीकी गाँव से तालुक रखने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि कुछ रोज पहले यह पेड़ हरे भरे थे । ओर कल कटे हुए पाए गए है ।उन्होंने बताया कि वन विभाग को इस पर कड़ा संज्ञान लेना चाहिए कि इन हजारो रुपए कीमती खैर के पेडों को कौन काटकर ले गया है।


वहीँ जब रेंज ऑफिसर भद्रोया सुमन लता से बात हुई तो उन्होंने कहा कि वीओ ओर वन गार्ड मौका पर गए हैं और जो भी इसमें लिप्त पाया गया उस पर एफआईआर दर्ज करबाई  जाएगी

Post a Comment

0 Comments