Subscribe Us

खड़क वलड़ा स्कूल में शहीदे आजम सरदार भगत सिंह का जन्म दिवस मनाया

 गगन ललगोत्रा(मुकेरियां)


आज  सरकारी एलीमेंट्री स्कूल खड़क बलड़ा में शहीदे आजम भगत सिंह का जन्म दिवस पंचायत की प्रधान दर्शना देवी की अध्य्क्षता में मनाया गया।जिसमें स्कूल प्रबंधक कमेटी, युवा क्लब के सदस्यों व स्कूल के अध्यापको द्वारा शहीद भगत सिंह जी को श्रद्धा के सुमन भेंट किए गए ।इस अवसर पर स्कूल के अध्यापक श्री विपिन कुमार ने बताया कि भगत सिंह एक व्यक्ति नहीं वह एक विचार है उन्होंने देश पर मर मिटने व देश के लिए जीने का संदेश दिया। उन्होंने बताया कि भगत सिंह ने अपनी छोटी सी उम्र में सैकड़ो किताबें पढ़ी और उन किताबों से ही अंग्रेज सरकार से लड़ने का तरीका ढूंढा। इस मौके पर सरकारी एलीमेंट्री स्कूल मेहंदीपुर के अध्यापक श्री नवराज सिंह जी ने नौजवान पीढ़ी को भगत सिंह के जीवन से प्रेरणा लेकर चलने का संदेश दिया । उन्होंने पंचायत की प्रधान , युवा क्लब व गाँव  के लोगों द्वारा स्कूल के लिए किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। इस समय गाँव के लोगों ने यह शपथ ली कि वे आगामी समय में भी स्कूल के कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेंगे

Post a Comment

0 Comments