Subscribe Us

इंदौरा ओर फतेहपुर के मंड एरिया में गन्ने की बिजाई का काम जोरों पर

 

गगन ललगोत्रा(कांगड़ा)



जिला कांगड़ा का मंड क्षेत्र कृषि प्रधान क्षेत्र के यहाँ हर प्रकार की फसल की खेती की जाती है । इंदौरा ओर फतेहपुर के मंड क्षेत्र के अधिकतर  किसान गन्ने की कास्त करते है। इस क्षेत्र में इंडियन सुक्रोज लिमिटेड मिल मुकेरिया के अधीन हजारो एकड़ गन्ने की खेती की कास्त की जाती है। और किसान सारे गन्ने को मुकेरिया सुगर मिल में बेचने को जाते है। आज इंडियन सुक्रोज लिमिटेड मुकेरिया के सीजीएम संजय सिंह के दिशानिर्देश अनुसार   गाँव मंड मियानी में मिल द्वारा एक नई बिधि से अस्सु गन्ने की बिजाई मंड मियानी के किसान कर्णदीप सिंह के खेत से आरम्भ की गई । इस मौके पर मिल की ओर से एसीएम दविंदर चौधरी और मिल के ठाकुरद्वारा में स्थापित गन्ना दफ्तर के इंचार्ज राकेश ठाकुर,सीडीए परमजीत,रघुवीर सिंह और तजेंद्र कुमार आदि द्वारा किसानों को साथ लेकर नई बिधि से बिजाई कीये जा रहे गन्ने के होने बाले लाभों के बारे में भी बताया । दविंदर चौधरी ने बताया की इस बिधि में बिजाई की आपसी दूरी साढे चार फुट होगी। जिसमें गन्ने का बीज तो कम लगेंगा ही ओर पैदावर भी अधिक होगी। उन्होंने कहा कि यह गन्ना जोकी अगले वर्ष तैयार होगा । इस गन्ने को मिल खुलते ही पहल के आधार पर मिल खरीद करेगी। उन्होंने किसानों से अपील की है कि मंड क्षेत्र के किसान समय इस बिधि से अधिक से अधिक गन्ने की बिजाई करके आर्थित लाभ ले।अधिक जानकारी के लिए किसान गन्ना मिल दफ्तर ठाकुरद्वारा के इंचार्ज राकेश ठाकुर से 9115110550 पर सम्पर्क कर सकते है

Post a Comment

0 Comments