Subscribe Us

पंजाब के एक आढ़ती ने मंड सनोर में स्कूल के खेल मैदान पर जबर्दस्ती कब्जा कर खोल डाली आनाज मंडी



गगन ललगोत्रा(व्यूरो इन्दौरा)


मामला शिक्षा बिभाग तक पहुँचने पर भी आज तक बिभाग  आढ़ती से खाली नही करवा सका अपना खेल मैदान




शिक्षाखंड इंदौरा के अधीन पड़ती एक प्राथमिक पाठशाला के एक खेल के मैदान पर एक पंजाब के धान की खरीद करने बाले आढ़ती द्वारा बिना किसी की परमिशन लिए जबरदस्ती मंडी खोलकर कब्जा कीये जाने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार शिक्षाखंड  इंदौरा के अधीन मंड क्षेत्र में राजकीय प्राथमिक पाठशाला मंड सनोर जोकी केंद्रीय पाठशाला उलेहड़िया के अधीन पड़ती है । मंड सनोर प्राथमिक पाठशाला के भवन के पास ही रोड किनारे शिक्षा बिभाग की लगभग  पांच से सात कनाल भूमि है जिसमे प्राथमिक पाठशाला उसे खेल के मैदान के रूप में प्रयोग करती है


। लगभग एक महीने से अधिक समय से पंजाब क्षेत्र के एक आढ़ती द्वारा क्षेत्र के स्थानीय लोगो से मिलीभगत करके शिक्षा  बिभाग की भूमि पर जबर्नदस्ती एक अस्थाई अनाज मंडी खोल डाली है और नापतोल करने बाले उपकरण, धान की छनाई करने बाले बिजली से चलने बाले पंखे ओर एक प्रवासियों की लेबर को लाकर अबैध रूप से शिक्षा बिभाग की भूमि में डेरा जमाकर धान खरीद कर रहा है और बड़े बड़े बोरियों के ढेर लगाए बैठा है और रोजाना इस जगह से खरीद करके पंजाब क्षेत्र में ले जा रहा है।

  लोगो द्वारा जब आढ़ती से पूछा जाता है तो उसका यही जबाब होता है कि हमने शिक्षा बिभाग ओर पंचायत प्रधान ओर स्थानीय लोगों से मंजूरी लेकर ही स्कूल की भूमि पर अनाज खरीद करने के लिए मंडी खोली हुई है । हमे किसी का भी कोई डर नही है और कोई भी हमें इस जगह से नही उठा सकता है। क्षेत्र की जनता को शिक्षा बिभाग की कार्यप्रणाली पर संदेह है कि कहीं यह अबैध रूप से सरकारी भूमि पर खोली गई अनाज मंडी कही शिक्षा बिभाग इंदौरा के उच्च अधिकारियों ओर शिक्षकों की मिलीभगत से तो नही खोली गई है क्योकी शिक्षा बिभाग को सब मालूम होने पर भी एक महीने में इस पंजाब के  आढ़ती से अपनी भूमि खाली नही करवा पाया है। अब देखना यह है कि शिक्षा बिभाग के अधिकारी जगह को पंजाब के आढ़ती से खाली करवाते है जा फिर आंखे बंद करके बैठे रहते है 



इस संबंध में जब एलिमेंट्री शिक्षा उपनिदेशक धर्मशाला मोहिंदर धीमान से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मेरे इस अबैध रूप से स्कूल की भूमि पर पंजाब के आढ़ती द्वारा खोली गई अनाज खरीद मंडी की कोई लिखित में शिकायत नही आई है। उस प्राथमिक स्कूल के मुख्य शिक्षक की यह ड्यूटी बनती है के बो आढ़ती के खिलाफ पुलिस चौकी जा एसडीएम इंदौरा को इसकी लिखित में शिकायत करें ताकि उन पर कार्यबाही हो सके।


इस संबंध में जब खंड शिक्षा अधिकारी इंदौरा अश्वनी कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामला ध्यान में आया है कल खेल मैदान में समय मौका देखने जा रहा हूं और अगर मामला पाया गया तो उसी बक्त ही मंडी उठाकर शिक्षा बिभाग की भूमि को आढ़ती से खाली करबाकर बनती आढ़ती के खिलाफ बनती बिभागीय कार्यबाही अमल में लाई जाएगी 


फोटो- मंड सनोर में शिक्षा बिभाग के खेल मैदान में पंजाब के आढ़ती द्वारा अबैध रूप में  खोली गई आनाज मंडी

Post a Comment

0 Comments