Subscribe Us

इन्दौरा में कल सोशल बेल्फेयर क्लब(रजि)इंदौरा द्वारा वन मंत्री राकेश पठानिया का किया जाएगा भव्य स्बागत

 गगन ललगोत्रा (इंदौरा)



कल नूरपुर के बिधायक राकेश पठानिया जी प्रदेश सरकार में वन मंत्री बनने पर प्रथम वार इन्दौरा बिधानसभा क्षेत्र में आ रहे है। जानकारी देते है सोशल बेल्फेयर क्लब (रजि)इन्दौरा के प्रधान सुधीर कटोच ने बताया के कल सुबह उनके क्लब द्वारा वन मंत्री के बिधानसभा क्षेत्र इंदौरा की सीमा में पहुँचने पर भव्य स्बागत किया जाएगा । इन्होंने बताया कि इंदौरा में पहुँचने पर वन मंत्री दुर्गा माता मंदिर इंदौरा में पूजाअर्चना करेगे। सुधीर कटोच ने बताया कि इंदौरा में एक वन बिभाग ओर एक लोक निर्माण बिभाग का बिश्राम है। इंदौरा में लोकनिर्माण का डबीजन बनने पर लोक निर्माण बिभाग के बिश्राम  गृह में अब डबीजन कार्यलय खोल दिया गया है।जिसके चलते अब इंदौरा में एक मात्र वन बिभाग का ही बिश्राम गृह ही है और जिसमे रात्रि ठहराव के लिए मात्र दो कमरे ही है ।

और इंदौरा में हर सरकारी कार्यालय है और छोटे से बड़े अधिकारियों का आना जाना बना रहता है और उनके रात्रि ठहरने ओर रेस्टहाउस में एक से अधिक बैठक करने के लिए पर्यात कमरे नही है। इस समस्या को लेकर आज वन मंत्री के साथ बातचीत की जाएगी और वन बिभाग के रेस्ट हाउस में अतिरिक्त भबन बनाने की मांग बन मंत्री के समक्ष रखी जाएगी । इसके साथ साथ इंदौरा क्षेत्र की अन्य समस्याओं को भी सोशल बेल्फेयर क्लब पहल के आधार पर वन मंत्री के सामने रखकर उनका अतिशीघ्र हल करने का वन मंत्री से अपील करेगा। 



Post a Comment

0 Comments