Subscribe Us

मंड क्षेत्र के गाँव बसंतपुर में महिला मंडल ओर स्थानीय लोगो का क्रेशर के चल रहे भारी भरकम बाहनों के खिलाफ धरना जारी






 गगन ललगोत्रा (इंदौरा)




धरने पर बैठे लोगों का कहना कि आज तक किसी भी प्रशासनिक अधिकारी ने आकर नही सुनी उनकी बात


 

मंड क्षेत्र के अधीन पड़ती पंचायत बसंतपुर की महिला मंडल की मातृ शक्ति और क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा मंड क्षेत्र की टूटी-फूटी सड़कों और क्रेशर कि भारी भरकम गाड़ियों की आवाजाही से तंग होकर आज से बसंतपुर शिव मंदिर के पास रोड के किनारे प्रतिदिन धरने पर बैठने का फैसला किया है । महिला मंडल बसंतपुर की प्रधान शशि वाला के नेतृत्व में होने वाले इस धरने प्रदर्शन पर प्रतिदिन क्षेत्र की अलग-अलग पंचायतों से महिला शक्ति और ग्रामीण अपना अपना योगदान दिया करेंगे । महिला मंडल बसंतपुर की प्रधान शशि वाला ने बताया की विधायक रीटा धीमान को दो दिन पहले रास्ते मे जाते हुए रोककर क्षेत्र की इस प्रमुख समस्या से अगबत करवाया था और उसी दिन ही बड़े भरकम बाहनों के चालान काटने शुरू हो गए है और टांडा मोड़ ठाकुरद्वारा में भारी भरकम गाड़ियों पर कार्यबाही करने के लिए पुलिस का नाका लगाया गया है।


इनके   प्रयासों से भारी गाड़ियों पर रोक लग गई है  लेकिन जब तक प्रशासन का कोई आला अधिकारी बसंतपुर में आकर उनसे बात कर उनकी समस्याओं को नहीं सुन लेता तब तक उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा इस धरने प्रदर्शन में बीडीसी मेंबर कृष्णा देवी ,बलदेव सिंह ,बकराडबां पंचायत के प्रधान पति लाल हुसैन, उप प्रधान बसंतपुर जोगिंदर सिंह, पंचायत की पूर्व प्रधान उर्मिला देवी,शम्मी कुमार ठाकुरद्वारा ,उजागर सिंह मलकाना ,तरसेम सिंह मलकाना  सहित क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों और गांवों से महिलाओं ने भाग लिया

Post a Comment

0 Comments