Subscribe Us

बसंतपुर गाँव में हुए सड़क निर्माण में ठेकेदार ने नियमों को दरकिनार कर लगा दी घटिया इंटरलॉक टाइल्स

गगन ललगोत्रा (इंदौरा)
बिभाग के मना करने पर भी ठेकेदार सड़क में लगाता रहा घटिया इंटरलॉक टाइल्स बिभाग द्वारा टाइल्स की गुणबत्ता की जांच करबाने पर मटीरियल पाया गया घटिया बिधानसभा इंदौरा क्षेत्र में बड़ी तेज गति से चल रहे सड़कों के निर्माण को लेकर मौजूदा सरकार काफी बाह बाह लूट रही है ओर इंदौरा क्षेत्र की जनता भी क्षेत्र में हो रहे सड़को के निर्माण को लेकर स्थानीय बिधायिका का धन्याबाद कर रहे कि जिन्होंने वर्षो से खस्ताहाल हुई सड़को की दशा सुधारने को करोड़ो रूपये के बजट का प्राबधान किया है। परंतु इसके उलट कई ठेकेदार सड़क के निर्माण कार्यो में घटिया मटीरियल का प्रयोग कर खूब चांदी कूट रहे है। ऐसा ही एक मामला विधानसभा क्षेत्र इंदौरा के अधीन पड़ती ग्राम पंचायत बसंतपुर में देखने को मिला है। यहाँ बसंतपुर टू रतनगढ़ को जाने बाली लोक निर्माण बिभाग की सड़क के हो रहे निर्माण कार्य मे घटिया किस्म के मटीरियल का प्रयोग किया गया है। इस सड़क के दोनों ओर डंगे लगाने और रोड में इंटरलॉक टाइल्स लगाने का लाखो रुपए का टेंडर लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन कंपनी के नाम आबार्ड हुआ था ओर इस सड़क निर्माण कार्यों में जिन टाइलों को प्रयोग किया गया है वो बिल्कुल घटिया किस्म की टाइले पाई गई है। अगर बिभाग के मापदंडों के अनुसार बात की जाए तो सरकारी निर्माण कार्यो में आईएसआई मार्का लगी इंटरलॉक टाइल्स की प्रयोग की जाती है। पर इस सड़क निर्माण कार्य मे जो टाइल्स प्रयोग की जा रही है वो बिना आईएसआई मार्का ही है । इस निर्माण कार्य की देख रेख के लिए बिभाग ने कार्यस्थल पर प्रयोग हो रहे मटीरियल की जांच हेतु अपने कर्मचारियों को भी तैनात किया है पर वो भी इस घटिया मटीरियल का हो रहे प्रयोग को बन्द करबाने में नामात्र ही शिद्द साबित हुए है ओर उनके सामने हजारो घटिया किस्म की टाइल्स को ठेकेदार सड़क निर्माण में लगा गया। इस घटिया किस्म की लगाई जा रही टाइल्स के बारे में लोक निर्माण विभाग डबीजन इंदौरा के अधिशासी अभियंता अरुण वशिष्ठ को भी पत्रकारो ने बताया और उन्होने भी ठेकेदार को सड़क निर्माण का कार्य बन्द करने के आदेश दिए पर उक्त ठेकेदार ने बिभाग के आदेशों की उलंघना कर कार्य को एक मिनट के लिए भी बन्द नही किया और लगभग आधे रास्ते का निर्माण घटिया
इंटरलॉक टाइल्स से ओर बिभाग के कर्मचारियों के सामने कर दिया।सड़क निर्माण कार्य मे प्रयोग की जा रही इंटरलॉक टाइल्स की अगर कबाल्टी की बात की जाए तो वो इस तरह दिखती है जैसे टाइल्स बनाने वाली फेक्ट्री ने उन टाइल्स को रिजेक्ट करके कही रोड में फेंक दिया हो। सूत्रों के मुताबिक उक्त सड़क के निर्माण कार्य का टेंडर भाजपा के नुमाइंदों के खासम खास लोगो के नाम आबार्ड हुआ है जोकी सत्ता का सहारा लेकर इस सड़क निर्माण कार्य मे धड़ले से घटिया मटीरियल का प्रयोग करने में भी कोई परहेज नही कर रहे है लेकिन बिभाग के सभी मापदंडों को दरकिनार कर सत्ता के साथ संबध रखने बाले उक्त ठेकेदारों ने पंजाबी गाना ''''' साड़ा चलदा ए तक्का आसी तॉ करदे'''': गाने को सच कर दिया और अपनी मनमर्जी से बिना आईएसआई मार्का लगी टाइलें ही सड़क निर्माण में लगा दी।इस संबंध में जब निर्माण कार्य करवा रहे ठेकेदार से फोन पर बात की गई तो उन्होंने कहा कि जिस फेक्ट्री से यह टाइल्स लाई गई है उसके पास आईएसआई मार्का युक्त टाइल्स बनाने की मान्यता है और टाइल्स पर मार्का भी लगा है पर वो साफ दीखाई नही दे रहा है अगर कोई बिना मार्का टाइल्स है तो उसको बदलकर उसकी जगह नई आईएसआई मार्का युक्त टाइल्स लगाई जाएगी। स्थानीय लोगो का कहना है कि इस सड़क से रोजाना 150 से 250 किबाँटल तक गन्ने को अपनी ट्रैक्टर ट्रालीयो में भरकर रोजाना किसान मुकेरिया सुगर मिल को गन्ना बेचने के लिए जाते है और उक्त टाइल्स की अगर हालात देखी जाए तो शायद यह मात्र कुछ दिनों में ही क्षतिग्रस्त हो जाए।
बही स्थानीय लोगो का कहना है कि जो घटिया टाइल्स सड़क निर्माण में लगा दी गई है क्या बिभाग उसको भी उखाड़कर उसकी जगह नई अच्छी किस्म की टाइल्स लगबाएगा जा फिर मात्र अभी प्रयोग में होने बाली ही टाइल्स को ठेकेदार से बदली करवाकर अपना पल्ला झाड़ लेगा इस सम्बंध में जब लोकनिर्माण बिभाग डिवीज़न इंदौरा के अधिशासी अभियंता अरुण वशिष्ठ से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बसंतपुर में हो रहे सड़क निर्माण कार्य मे प्रयोग हो रही घटिया किस्म की टाइल्स की शिकायक मेरे पास आई थी पर पर तुरंत कार्यबाही करते हुए स्टाफ सहित बसंतपुर कार्यस्थल में जाकर मौके का मुआयना किया ओर उस कार्य मे प्रयोग हो रही पांच टाइल्स को लेकर उसकी गुणबत्ता की जांच करबाई गई है और सभी टाइल्स के सेम्पल फेल अर्थात टाइल्स घटिया किस्म की पाई गई है। ओर आगामी कार्यो में इस फेक्ट्री से आने बाली टाइल्स को हमारे बिभाग के निर्माण कार्यो में प्रयोग करने पर प्रतिबंध लगा दिया है और खराब टाइल्स को बदली कर नई टाइल्स लेकर आने को ठेकेदार को आदेश दिये गए है ओर जो सड़क निर्मान में घटिया टाइल्स लगा भी दी गई है उक्त ठेकेदार को सभी इंटरलॉक टाइल उखाड़ने और उसकी जगह सही मापदंडों पर काम करने के निर्देश दे दिए हैं।ओर निर्माण कार्यो में मटीरियल की गुणबत्ता से खिलबाड़ ओर कोताही बरतने बाले ठेकेदारों को बख्शा नही जाएगा

Post a Comment

0 Comments