Subscribe Us

पंचायत चुनाव में प्रधान पद से हारी हुई महिला के घर मौजूदा उपप्रधान ने अपने समर्थकों सहित जबर्न घुसकर लगाए मुर्दाबाद के नारे

गगन ललगोत्रा (इंदौरा)
मना करने पर मोजूदा उपप्रधान ने पीट डाली महिला उम्मीदवार उपमंडल इंदौरा के अधीन पड़ती ग्राम पंचायत वेली महंता में पंचायत की मौजूदा उपप्रधान द्वारा अपने समर्थकों को साथ लेकर इस पंचायत चुनाव में हारी की महिला उम्मीदवार के घर मे जबर्दस्ती घुसकर ओर उसके घर मे ही हारी हुई महिला के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाने और मारपीट करने और गाली गलौच करने का मामला सामने आया है। मारपीट का शिकार हुई महिला उम्मीदवार ने इन सब आरोपियों के खिलाफ पुलिस चौकी ढांगूपीर में एक शिकायत पत्र देकर उचित कार्यवाही की मांग की है। पीड़ित महिला मनजीत कौर पत्नी अशोक कुमार निवासी बेली महंता बार्ड नंबर सात ने पुलिस में लिखित में शिकायत दर्ज करवाते हुए कहा कि वीती रात समय करीव 9 बजे मैं अपने घर मे अकेली थी उनकी ग्राम पंचायत वेली महंता की नव निर्वाचित उपप्रधान दर्शना देवी अपने साथ कुछ लोग जिनमें बलवीर चंद,शाम लाल,गोरी ओर सुशील कुमार जोकी शराब के नशे में धुत हुए दिख रहे थे को साथ लेकर जबर्न मेरे घर के आंगन में आ गए और जोर जोर से दर्शना देवी जिंदाबाद,मनजीत कौर मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे। जब मैंने उनको नारे लगाने का कारण पुछना चाहा तो मेरे साथ गंदी गंदी गाली गलौच करने के साथ साथ मारपीट करनी शुरू कर दी ओर मैंने इस सब के चुंगल से छूटकर ओर अपने जेठ के घर मे छुपकर अपनी जांच बचाई। मनजीत कौर ने बताया कि पंचायत प्रधान का पद महिला के लिए आरक्षित होने पर उन्होंने इस बार चुनाव लड़ा है और वे चुनाव हार गई थी। पीड़ित महिला ने शिकायत पत्र में यह भी बताया कि मेरे पति अशोक कुमार पूर्व पंचायत प्रधान रह चुके है और उक्त उपप्रधान ने चुनाव जीतकर जब से अपना कार्यभार संभाला है यह उसी दिन से घर ओर बाहर आते जाते हमें यही धमकिया दे रही है कि मौजूदा सरकार में हमारी अच्छी पकड़ है और मैं आपके सारे परिवार को पुलिस के साथ मिलकर झूठे केसों में फंसाकर जेल करवा दूंगी
पीड़ित महिला ने पुलिस को शिकायत पत्र लिखकर अपील की है कि उनके साथ इंसाफ किया जाए ओर जो नव निर्वाचित उपप्रधान सत्ता पक्ष का हबााला देेेकर अपनी शक्तियों का गलत उपयोग कर उनके वह उनके पति को गलत केस में फंसाने की धमकियां दे रही है उक्त महिला उपप्रधान के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए इस संबंध में जब चौकी प्रभारी ढांगूपीर गुरध्यान शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया की मनजीत कौर ने पंचायत की मौजूदा उपप्रधान ओर अन्य चार लोगों के खिलाफ चौकी में शिकायत पत्र दिया है इस पूरे मामले की मौके पर तथ्यों और सबूतों की छानबीन करवाई जाएगी अगर मामला सही पाया गया तो मामले में संपलिप्त लोगो पर बनती कानूनी कार्यवाही की जाएगी

Post a Comment

0 Comments