Subscribe Us

बेली महंता की पंचायत प्रधान पर न्यू बस्ती की ही एक महिला ने घर तोड़ने का लगाया आरोप

गगन ललगोत्रा (इंदौरा)
इन्दौरा उपमण्डल के अंतर्गत आते गांव बेली महंता की महिला कमलेश कुमारी ने पंचायत प्रधान पर आरोप लगाए की उन्होंने एक निजी जेसीबी मशीन मंगवाकर उनका घर तोड़ने की कोशिश की है।कमलेश कुमारी ने बताया कि उन्होंने गांववासियों को बुलाया और अपने घर को तोड़ने से बचाया।वहीं उन्होंने पंचायत प्रधान सुरिंदर कौर पर आरोप लगाया क
ि उक्त पंचायत प्रधान उनके घर के पास ही अपना खुद का रिहासी मकान बना रही है परंतु स्थानीय प्रशाशन ने उनके निर्माण कार्यों को नही रोका इसके उलट मेरा गरीब औरत का आशियाना ध्वस्त कर रहै है।
इस सारे घटना के संबंध में उन्होंने समस्त ग्रामीणों को साथ लेकर एक ज्ञापन एसडीएम इन्दौरा को सौंपा कर न्याय की मांग की इस उपरांत ग्राम बासियों ने उक्त महिला प्रधान के खिलाफ एक शिकायत पत्र पूर्व बिधायक एवं मौजूदा उपाध्यक्ष मनोहर धीमान को सौंपा ओर प्रशासन से उक्त प्रधान पर उचित कार्यवाही करने की मांग की
इस संबंध में जब ग्राम पंचायत वेली महंता की प्रधान सुरिंदर कौर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कमलेश कुमारी ने ठाकुर राम गोपाल मन्दिर की भूमि पर अवैध कब्जा कर रखा था जिसे हटा कर गांव में खेल का मैदान बनाया जा रहा है।और जो मेरे घर की बात की जा रही है तो हम इस गाँव के पुराने रिहायशी हैं और मन्दिर को भूमि का किराया भी दे रहें हैं उन्होंने कोई भी गलत निर्माण कार्य नहीँ करवाया।
इस संबंध में जब एसडीएम इन्दौरा सोमिल गौतम से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हम पुराने रिहायशी को नहीं उखाड़ रहे है। लेकिन जो अपने घर के आसपास वाली भूमि पर कब्जा करने की कोशिश कर रहें उन पर कार्यवाही हम करेंगे।बाकी मैं खुद वहां जाकर इस मामले को देखूंगा

Post a Comment

0 Comments