Subscribe Us

काँग्रेस ने इंदौरा ओर फतेहपुर भाजपा के चारों खाने चित्त कर लहराया जीत का परचम

 

गगन ललगोत्रा(कांगड़ा)


 इन्दौरा से कर्ण सिंह पठानियाँ उर्फ मालटू बने कांगड़ा को-ऑपरेटिव बैंक के डायरेक्टर

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष के कर्ण सिंह पठानिया
 

कांगड़ा बैंक निदेशक के चुनाव में काँग्रेस पार्टी ने इंदौरा ओर फतेहपुर भाजपा को करारी हार देकर भाजपा के चारों खानों को चित्त कर दिया है । इंदौरा व फतेहपुर भाजपा में बढ़ती गुटबाजी के कारण भाजपा समर्थिक तीन उम्मीदवार चुनाव में कूद गऐ थे । जिसके चलते भाजपा के समर्थकों को बुरी तरह हार का मुंह देखना पड़ा है । बड़ी हैरानी की बात है कि भाजपा सर्मथित तीनों उम्मीदवारों के वोटों को जोड़ भी  दिया जाए तो भी वह काँग्रेस के उम्मीदवार को हराने में सक्ष्म नही दिखे । इन्दौरा से निदेशक के रूप में चुनाब जीतने बाले कर्ण सिंह पठानिया उर्फ मालटू प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मौजूदा कोषाध्यक्ष है।

और कांग्रेस पार्टी से संबंधित रखने बाले कर्ण सिंह पठानिया  ने 53 वोट लेकर ओर तीन अन्यो प्रतिधबधीयो को मात देकर 35 मतों के फासले से हराकर मोजूदा इंदौरा में  भाजपा का परचम होने  ओर फतेहपुर में भी  भाजपा की मौजूदा समय मे अच्छी स्थिति होने के चलते भी कांग्रेस संबंधित उम्मीदबार में  एक तरफी जीत दर्ज कर  मोजूदा भाजपा की  रातों की नींद ओर दिन का चैन छीन लिया है ओर इंदौरा बिधानसभा क्षेत्र में काफी वर्षो के बाद किसी कांग्रेस के उम्मीदबार की जीत पर ढोल बजते हुए देखे गए है जिसके चलते इंदौरा कांग्रेस में खुशी की लहर देखने को मिली है ।  सूत्रों के मुताबिक जो आज निदेशकों के चुनाव हुए है  । उन चुनावों में जिला कांगड़ा में अधिकतर कांग्रेस पार्टी से संबंध  रखने बाले ही चुनाब जीतकर बैंक के  निदेशक बने है। आने बाले समय मे यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि भाजपा की सरकार के चलते कांगड़ा को-ऑपरेटिव बैंक के चैयरमेन की कुर्शी भी कांग्रेस के हाथ मे आ सकती है

Post a Comment

0 Comments