Subscribe Us

ठाकुरद्वारा में खाद्य आपूर्ति बिभाग ने दुकानों का किया औचक नरीक्षण ओर मौक़े पर 7 दुकानदारों को पॉलिथीन का किया 3500 सौ रुपए जुर्माना

 गगन ललगोत्रा ठाकुरद्वारा

 



गगन ललगोत्रा(व्यूरो इंदौरा)



ठाकुरद्वारा बाजार के दुकानदारो द्वारा सरकार के नियमों को दरकिनार कर ओर इन्दौरा के प्रशाशन को ठेंगा दिखाकर  हर दुकान पर सरेआम प्रतिदिन कई किलो के हिसाब से पॉलिथीन का प्रयोग हो रहा है। जिस पर कड़ी कार्यबाही करते आज बाद दोपहर खाद्य आपूर्ति विभाग इंदौरा के इंस्पेक्टर मनोज मेहरा ने ठाकुरद्वारा बाजार में औचक दविस देकर दुकानों का निरक्षण किया। इंस्पेक्टर मनोज मैहरा की टीम की दविस देने की सूचना जैसे ही ठाकुरद्वारा के दुकानदारो के पास पहुँची तो पॉलिथीन का प्रयोग करने बाले दुकानदारो में हड़कम मच गया ओर कई दुकानदार पॉलिथीन को अन्य दुकानों पर छीपाते दिखे ओर कई दुकानदारो  तो अपनी दुकान से पॉलिथीन निकालकर दुकानों के आगे फेंकर जुर्माना पड़ने से  बचाते नजर आए। इस दौरान 7 दुकानों से मौके पर पॉलिथीन पकड़े जाने सातों दुकानदारो से मौके पर 3500 रुपए बसूल कीये। इस दौरान उन्होंने सभी दुकानदारो को चेताबनी दी कि सभी दुकानदार अपनी दुकान में रेट लिस्ट लगाए। उन्होंने कहा कि ठाकुरद्वारा बाजार में बिना रेट लिस्ट लगाए सामान बेचने ओर हर दुकानदार द्वारा पॉलिथीन का प्रयोग करने की रोजाना सूचनाएं मिल रही थी जिसके चलते आज यह कार्यबाही अमल में लाई गई है और अब सप्ताह के एक किसी भी दिन ठाकुरद्वारा बाजार की दुकानों का औचक निरक्षण किया जाएगा और अगर आज के बाद कोई पॉलिथीन जा फिर बिना रेट लिस्ट का मामला पाया जाएगा तो उस दुकानदार का चालान काटकर आगामी कार्यबाही हेतु कोर्ट में भेजा जाएगा।


फोटो-- ठाकुरद्वारा बाजार में दुकानों का औचक निरक्षण करते खाद्य आपूर्ति बिभाग इंदौरा के इंस्पेक्टर मनोज मैहरा

Post a Comment

0 Comments