Subscribe Us

मिलवां की चिट्टे की मुख्य महिला तस्कर को ठाकुरद्वारा पुलिस ने 6.77ग्राम चिट्टे सहित किया गिरफ्तार

 


  गगन ललगोत्रा(ठाकुरद्वारा)


ठाकुरद्वारा पुलिस ने मिलवां में गश्त के दौरान मिलवां के गाँव धमोता की रहने बाली चिट्टे की मख्य महिला तस्कर  को चिट्टे सहित काबू करने में सफलता हासिल की है।मामले के संबंध में जानकारी देते हुए थानां इंदौरा के प्रभारी आईपीएस अभिषेक एस ने बताया कि आज देर शाम  ठाकुरद्वारा पुलिस चौकी के प्रभारी सबइंस्पेक्टर रूप सिंह अपनी पुलिस टीम जिसमे मुख्य आरक्षी विपन शर्मा ओर राजेश शर्मा,महिला आरक्षी अम्बिका ओर आरक्षी विक्रांत कुमार  सहित पठानकोट जालंधर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित मिलवां गाँव में गश्त पर थे। इस दौरन गस्त करती हुई पुलिस जब मिलवां मुख्य मार्कीट के पास पहुँची तो इस दौरान एक महिला एक गली से निकलकर मिलवां राष्ट्रीय राजमार्ग की ओर पैदल चली आ रही थी। जब उसकी नजर रोड पर गस्त कर रही पुलिस की टीम पर पड़ी तो वो पीछे मुड़कर भागने लगी। पुलिस को उक्त महिला की हरकतों पर शक हुआ ओर महिला आरक्षी ने उसको धड दबोचा ।महिला आरक्षी द्वारा जब उक्त महिला की तलाशी लेने पर महिला से 6.77ग्राम चिट्टा  बरामद हुआ । पकड़ी गई नशे की तस्कर महिला की पहचान सीमा उर्फ रोजी पत्नी मनजीत  निवासी धमोता (मिलबा) डाकघर उलेहडिया तहसील इन्दौरा के रुप मे हुई है । पुलिस ने नशे की खेप को कब्जे में लेकर महिला के खिलाफ पुलिस चौकी ठाकुरद्वारा में मामला दर्ज करके आगामी छानवीन शुरू कर दी है। ज्ञात रहे कि चिट्टे सहित पकड़ी गई महिला मिलवां की मुख्य चिट्टे की तस्कर थी जिसके खिलाफ पहले भी कई चिट्टे ओर अन्य नशे की तस्करी के मामले दर्ज है और माननीय कोर्ट इंदौरा कोर्ट में मामले चल रहे है।

Post a Comment

0 Comments