Subscribe Us

जिला कांगड़ा में भू अधिग्रहण के रेट कम कर भाजपा सरकार ने दिया कांगड़ा विरोधी होने का संदेश--- अजय महाजन

 गगन ललगोत्रा (इंदौरा)





कांगड़ा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय महाजन ने पठानकोट-मंडी प्रस्तावित फोरलेन परियोजना के निर्माण में प्रदेश सरकार पर कांगड़ा की अनदेखी व कांगड़ा के लोगों के साथ विश्वासघात करने का गम्भीर आरोप लगाया है। महाजन ने कहा कि सरकार द्वारा बनाई जाने वाली उक्त परियोजना अब जिला के हजारो प्रभावित परिवारों के अरमानों का गला घोटते हुए बढ़ेगी, क्योंकि परियोजना के तहत जो भू अधिग्रहण रेट जिला प्रशासन द्वारा सन 2019 में निर्धारित किए गए थे अब उनको लगभग 4 गुणा कम करके सरकार लोक निर्माण विभाग के मानकों के अनुसार निर्धारित कर घोषित कर रही है जिससे हजारों परिवारों के अरमानों पर कुल्हाड़ी चली है।

महाजन ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा 2019 में भू अधिग्रहण के रेट 7 हजार से 8 हजार प्रति स्कयेर मीटर दिया गया था । जिसको ओर बढ़ाने के लिए संघर्ष समितियों द्वारा मांग उठती रही है, लेकिन सरकार ने रेट बढ़ाना तो दूर संघर्ष समितियों को विश्वास में लिए बिना रेट 4 गुणा कम कर दिया है। महाजन ने कहा कि भाजपा के विजिन डॉक्यूमेंट में फोरलेन परियोजना के लिए 2 फैक्टर के तहत मुआवजा देने की बात कही गयी थी । जबकि उक्त परियोजना में सरकार 2 फैक्टर के तहत मुआवजा देने के लिए भी मुकर चुकी है। महाजन ने कहा कि लोक निर्माण विभाग के मानकों के तहत जो अधिग्रहन किया जा रहा है उसमें पुराने भवनों के मालिकों को तो या तो मुआवजा मिलेगा ही नहीं या फिर नामात्र मुआवजा मिलेगा।


महाजन ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिला कांगड़ा में भू अधिग्रहण के रेट कम करके सरकार ने यह संदेश दे दिया है कि भाजपा सरकार हमेशा कांगड़ा विरोधी रही है। क्योंकि ऐसी ही एक सड़क परियोजना जिला कुल्लू में बन रही है । जिसमें भू अधिग्रहण में सर्कल रेट का चार गुणा रेट(मार्किट रेट) घोषित किया गया है। महाजन ने जिला कांगड़ा के मंत्रियों, भाजपा के बड़े नेताओं, भाजपा विधायकों से प्रश्न पूछते हुए कहा कि जिला कांगड़ा के लोगों के साथ इतना बड़ा अन्याय हो रहा है तो आप लोग क्यों चुप है? महाजन ने कहा कि कांगड़ा के हक के लिए यदि आबाज नहीं उठाई तो इसका जबाब जनता भाजपा नेताओं को आने वाले विस चुनावों में देगी। महाजन ने सरकार से मांग की है कि भू अधिग्रहण में रेटों की कटौती को मार्किट रेट के अनुसार संशोधित किया जाए

Post a Comment

0 Comments