Subscribe Us

रात्रि 9 बजे से कर्फ्यू के आदेशों के बाबजूद भी छन्नी वेली तोकी बैरियर के नजायज अहातों पर रात 10 बजे तक भी दुकानों को खुले रखकर पिलाई जा रही है शराब

 

गगन ललगोत्रा(व्यूरो इंदौरा)

छन्नी वेली में  दुकानदारो की मनमानी 



इस कोरोना महामारी ने हिमाचल प्रदेश में पहले से भी अधिक पैर पसार लिए है और रोजाना सेकड़ो कोरोना पोस्टिब मामले हिमाचल में पाए जा रहे है ।जिसके चलते सरकार ने प्रदेश में ओर भी सख्ती करनी शुरू कर दी है ताकि इस महामारी पर काबू पाया जा सके। जिसके चलते प्रदेश सरकार ने रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू एलान किया है और इस दौरान कोई भी दुकान नही खुलेगी ओर बिना बजाह आबागमन पर भी पूर्णता प्रतिबंध रहेगा । परंतु कई दुकानदार सरकार के आदेशों को दरकिनार कर रात 10 बजे तक भी दुकाने खुली रख रहे है। जिसका ताजा उदाहरण तहसील इंदौरा के अंतर्गत पड़ते पठानकोट जालंधर राष्ट्रीय   राजमार्ग पर पड़ते अड्डा तोकी छन्नी में देखने को मिल रहा है इस अड्डे पर लगभग 2 दर्जन छोटे से बड़े नजायज अहाते चल रहै है जिनपर ठेकों की शराब के साथ साथ लाहन भी सरेआम पिलाई जाती है और सरकार का आदेश है कि 9 बजे के बाद कोई भी दुकान नही खुली होनी चाहिए । पर यह सभी अहातो के मालिको की दुकानो पर शराबियों का जमाबड़ा देखा जाना आम बात हो गई है । अगर देखा जाए तो थानां डमटाल तोकी ओर छन्नी अड्डे से मात्र एक किलोमीटर की दूरी से भी कम है और आज तक इस दुकानों को समय अनुसार बन्द करबाने में अपनी जिमेदारी नही समझ सका है। अगर बात करे रविवार की तो रविबार को पूरा दिन बन्द का अहबान है और सिर्फ जरुरी चीजो की दुकाने ही खुली रहने की अनुमति है पर इस रविबार को भी इस अड्डे पर नजायज तोर पर खुले हुए अहातो के मालिकों द्वारा अपनी दुकानों के आधे शटर बन्द करके दुकानों के अंदर शराबियो की भीड़ को इकठा किया भी देखा गया। अब देखना यह है कि पुलिस और स्थानीय प्रशाशन इन मनमानी करने बाले और नजायज तौर पर चल रहे अहाता मालिको को क्या कार्यबाही करता है

Post a Comment

0 Comments