Subscribe Us

इंदौरा पुलिस ने मंड एरिया में नजायज शराब तैयार करने बाले कारोबारियों के घरों में दविस देकर लाखो मिलीलीटर कच्ची शराब बहाई

 


गगन ललगोत्रा(इंदौरा)




इंदौरा पुलिस ने मंड एरिया में नजायज शराब तैयार करने बाले कारोबारियों के घरों में दविस देकर लाखो मिलीलीटर कच्ची शराब बहाई


5000 हजार मिलीलीटर नजायज शराब सहित एक व्यक्ति  को किया काबू 

पांच लोगों को पॉलिथीन लिफाफों सहित काबू कर मौके पर किया 2500 सो रुपए जुर्माना

एस पी कांगड़ा विमुक्त रंजन के दिशानिर्देशों के अनुसार क्षेत्र में नशे के खिलाफ  छेड़े बिशेष अभियान के तहत इंदौरा थाना इंदौरा की टीम ने आज सुबह 6 बजे के करीव मंड क्षेत्र में पड़ते गाँबो में नजायज शराब का कारोबार करने बालो के घरों में दविश देकर लाखों मिलीलीटर नजायज शराब को नष्ट करने में सफलता हासिल की है । जानकारी देते हुए पुलिस थाना इन्दौरा के प्रभारी सुरिंदर सिंह धीमान ने बताया के उन्होंने स्वयं अपनी पुलिस टीम सहित जिसमे उपनिरिक्षक रविंदर सिंह ओर पुलिस स्टाफ को साथ लेकर पुलिस चौकी ठाकुरद्वारा के अधीन पड़ते गाँव गगबाल, तेयोडा,बसंतपुर,ठाकुरद्वारा ओर बरोटा आदि में नजायज  शराब का कारोबार करने बाले नशे के कारोबारियों के घरों में दबिश दी। पुलिस के पहुँचने से पहले ही कुछ शराब के तस्कर अपने घरों को ताले लगाकर घरों से भाग खड़े हुए। पुलिस ने इन गाँवो में लाखो मिलीलीटर अवैध कच्ची शराब जिसे शराब माफिया द्वारा अपने घरों में ओर घरों के आसपास झाडियो ओर गन्ने के खेतों में बड़े बड़े पॉलीथीन के बैगो में छुपाकर रखा था ओर मौके ओर ही ढूंढ निकाला व मौका पर ही नष्ट करके पानी की तरह बहा दिया।  



इस कार्रवाई के दौरान 220000 हजार मिलीलीटर से ऊपर  कच्ची शराब जोकी शराब माफिया द्वारा आज रात को तैयार की जानी थी को मौके पर ही बहा दिया। शराब माफिया द्वारा शराब तैयार करने के लिए बनाई गई भट्टियों ओर शराब तैयार करने बाले उपकरणों  को भी तहस नहस कर दिया। इस सारी कार्यबाही में पुलिस ने शराब के कारोबारियों को आज लाखों रुपए का नुकसान पहुँचाया है। इस कार्यवाही के दौरान एक व्यक्ति को लोगों को50000 हजार मिलीलीटर नजायज शराब सहित काबू कर मामला दर्ज करने में सफलता हासिल की है । पकड़े गए आरोपी की पहचान बचन सिंह उर्फ काला पुत्र साईं दास निबासी गगवाल के खिलाफ थाना इंदौरा में मामला दर्ज कर लिया है। इस कार्यबाही के दौरान पाँच लोगो को पॉलिथीन लिफाफों सहित काबू करके पांचो से मोके पर 2500 सो रुपए जुर्माने के तौर पर बसूल कीये है


 थाना प्रभारी इंदौरा सुरिंदर सिंह धीमान ने नशे के कारोबारियो को चेताबनी देते हुए कहा के  यह अबैध कारोबार करने बन्द कर दे  क्षेत्र में नशे का कारोबार कदापि  बर्दास्त नही किया जाएगा। पुलिस द्वारा इन कारोबारियो के खिलाफ धड़ पकड़ जारी रखी जाएगी  और पकड़े जाने पर सब बंद हबालत होंगे


Post a Comment

0 Comments